Friday, January 23, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshSultanpur: ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत,...

Sultanpur: ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत, एक जख्मी

सुल्तानपुर के गोसाईगंज में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई व एक जख्मी हो गई। हादसा गोसाईगंज के सलारपुर में हुआ।

 

गोसाईगंज के सलारपुर के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे स्कूटी से मोतीगंज जा रही वैदहा निवासी रिया तिवारी (16), उनकी छोटी बहन प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी (14) व पड़ोस की अनवी तिवारी (13) सामने से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं।

 

दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में अनवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियदर्शिनी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

रिया को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक घटनास्थल से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी रिया चला रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था।

 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments