प्रयागराज। रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) के अंतर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यंत रोमांचक एवं उत्साह से भरपूर रहे। डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरों के इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना, अनुशासन एवं उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया।
पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से विजय प्राप्त की। वहीं, दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉ. अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इन परिणामों के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव, एनसीआर, रेलवे स्टेडियम, प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के मध्य खेला जाएगा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि रोटरी क्लबों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और टीम भावना को सुदृढ़ करने का सशक्त मंच है। उन्होंने पूरे आयोजन की सफल योजना, सुचारु संचालन एवं व्यवस्थाओं में योगदान देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा, जो रोटरी में महिला सहभागिता एवं सशक्तिकरण का प्रेरणादायी उदाहरण होगा।
रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षों, सचिवों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।
Anveshi India Bureau



