मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति की टीम सक्रिय रूप से सेवा कार्यों में जुटी रही।
जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यों द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, आवश्यक जानकारी, सहायता एवं सहयोग प्रदान किया गया। समिति की टीम ने विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों की सहायता करते हुए स्टेशन परिसर में शांति, व्यवस्था एवं मानवता का संदेश दिया।
समिति द्वारा किए गए इस सेवा कार्य से श्रद्धालुओं में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला। आमजन द्वारा समिति के इस सराहनीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
इस अवसर पर अपराध निरोधक समिति के सदस्य शोएब, यासीन, कायम, दानिश, साद, इफ्तान, शकील, जावेद एवं अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



