उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में लगे शिल्प मेले में दो तीन दिन से एक भी ग्राहक न आने पर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को दुकानदारों ने एनसीजेडसीसी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में लगे शिल्प मेले में दो तीन दिन से एक भी ग्राहक न आने पर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को दुकानदारों ने एनसीजेडसीसी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। कहा कि प्रचार प्रसार न करने के कारण कोई ग्राहक नहीं आ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आए दुकानदारों के स्टाल पर सन्नाटा है। उनको काफी नुकसान हो रहा है। दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखीं।
दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से एक भी ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैं। एनसीजेडसीसी के अधिकारी इस शिल्प मेला का प्रचार प्रसार करते तो यहां ग्राहकों का जमावड़ा लगा होता। दुकानों पर बिक्री नहीं होने से लाखों का नुकसान हुआ है। यहां के हर एक दुकानदारों ने अपने स्टाल के लिए 12 से 15 हजार रुपये केंद्र को भुगतान किया है। मेले में यूपी के अलग अलग जिलों के अलावा गुजरात, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की दुकानें लगी हैं।
Courtsyamarujala.com



