प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति–हमारी पहचान” के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2025–26 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को विकास भवन स्थित सरस सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे हुआ।
किशोर वर्ग के पंजीकृत प्रतियोगी कलाकारों एवं कलाकार दलों ने गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायन विधा में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन, लोक गायन, सुगम संगीत एवं काव्य पाठ, वादन में स्वर वाद्य, ताल वाद्य एवं लोक वाद्य तथा नृत्य में शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं।

एकल नाट्य विधा में सान्वी बसु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नंदिनी पाठक द्वितीय एवं शौम्य श्री तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को डीसी–एनआरएलएम प्रयागराज श्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चयनित प्रतिभागी आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात विजेताओं को लखनऊ में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जहाँ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुश्री शांति प्रिया, सुश्री अनुभूति दीक्षित, श्री अभयराज यादव एवं श्री गुलाम सरवर (पांडुलिपि अधिकारी) शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी संस्कृति विभाग गुलाम सरवर द्वारा तथा संचालन हरिश्चंद्र दुबे ने किया। इस अवसर पर राकेश कुमार वर्मा, रोशन लाल, अजय कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



