प्रयागराज। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह ने संगम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु समस्त तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के इतिहास एवं महत्व से अवगत कराने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहाँ-जहाँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाएँ स्थापित हैं, वहाँ समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाए।
नगर मजिस्ट्रेट ने सभी तहसीलों एवं विकास खंड मुख्यालयों पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला अपराध निरोधक समिति, सिविल डिफेंस एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



