विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव के अंतर्गत पाटी पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तथा विद्यालय का स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन, हवन, विद्यालय स्थापना दिवस समारोह तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन किया गया।

द्वितीय चरण में सनातन परंपरा के 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत लगभग 330 नन्हे-मुन्ने बच्चों का प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। चार वर्ष, चार माह और चार दिन आयु के बच्चों का पाटी पूजन मंत्रोच्चारण के साथ जिह्वा पर शहद से ‘ॐ’ लिखकर संपन्न कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, चॉकलेट, हनुमान चालीसा, फल एवं मिष्ठान भेंट किए गए तथा उनसे हवन भी करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार मिश्रा (आईआरएस) रहे। अध्यक्षता डॉ. बीना मिश्रा, पूर्व प्रवक्ता, जी.एन. झा संस्कृत विद्यापीठ ने की। विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के प्रबंधक एवं भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल शिवकुमार पाल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष एवं मंत्री भारतीय शिक्षा समिति (पूर्वी उत्तर प्रदेश) शरद गुप्त, सीता पाण्डेय तथा सहायक शासकीय अधिवक्ता, उच्च न्यायालय श्याम नारायण राय उपस्थित रहे। अतिथियों ने नौनिहालों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
अतिथियों का स्वागत, परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पूजा मिश्रा द्वारा तथा संचालन सत्यप्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।
Anveshi India Bureau



