बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धनैचा–मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा एवं विधिविधान के साथ सम्पन्न हुई। विद्यालय के निदेशक डॉ. गिरीश कुमार पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण के बीच माँ सरस्वती का आह्वान किया। विद्वान आचार्य के निर्देशन में माँ सरस्वती की स्तुति, पूजन एवं आरती संपन्न कराई गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती से प्रार्थना की कि वे विद्यालय परिवार को बुद्धि, विवेक एवं ज्ञान का वरदान प्रदान करें, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल, सुंदर एवं सुखद बन सके। हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में समूचे विद्यालय परिवार ने माँ सरस्वती की कृपा की अनुभूति की।
Anveshi India Bureau



