17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में भारतीय वायु सेना क्षेत्र, फाफामऊ—पड़िला महादेव जी हवाई पट्टी, प्रयागराज में आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि शिविर का तृतीय दिवस एनसीसी कैडेट्स के अदम्य साहस, अनुशासित आचरण एवं उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता का सजीव उदाहरण बनकर उभरा।
प्रतिकूल वायु परिस्थितियों के बावजूद कैडेट्स ने अद्भुत उत्साह, आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प के साथ गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता कर अपनी क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बदलती हवा की दिशा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन करते हुए गतिविधियों की दिशा में आवश्यक परिवर्तन किया गया, जिससे शिविर का संचालन निरंतर, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संभव हो सका। यह आयोजकों की सूझबूझ, सजगता एवं कुशल नेतृत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

पाँच दिवसीय इस एडवेंचर शिविर की कमान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा 17 यूपी बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह को सौंपी गई है, जिनके सक्षम निर्देशन में शिविर अनुशासन, सुरक्षा एवं उद्देश्यपूर्ण प्रशिक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल ने मुख्यालय से शिविर की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आयोजन की सराहना की। तृतीय दिवस पर केवल 17 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने ही पैरासेलिंग एडवेंचर गतिविधियों में सहभागिता की।
कैडेट्स के उत्साहवर्धन हेतु 17वीं यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के सहायक एनसीसी अधिकारी—जगतगुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के एएनओ प्रो. प्रद्युत कुमार, कौशांबी पब्लिक स्कूल, कौशांबी के एएनओ लेफ्टिनेंट करन वीर सिंह, आईकेएम इंटर कॉलेज, अनापुर प्रयागराज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह तथा नेशनल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी के एएनओ पंकज कुमार—ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया।
प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कैडेट्स को अपने अनुभव, तकनीकी दक्षता एवं प्रेरक मार्गदर्शन से निरंतर प्रोत्साहित करने में चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था के मुख्य इंस्ट्रक्टर शशि कुमार यादव तथा उनकी टीम—सुरेंद्र यादव, असलम शेख, नौशाद शेख, धर्मेश कुमार, आदित्य एवं सोनू—का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनके समर्पण, समन्वय एवं सतर्कता से यह आयोजन पूर्णतः सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
यह एडवेंचर शिविर कैडेट्स में साहस, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हो रहा है।
Anveshi India Bureau



