मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को औद्योगिक निवेश और उद्यमिता का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UPITEX 2026) के चौथे संस्करण का शुभारंभ लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ। पांच दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने किया।
उद्घाटन अवसर पर सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अवनीश कुमार अवस्थी, पीएचडीसीसीआई यूपी स्टेट चैप्टर के को-चेयर राजेश निगम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ जोन के महाप्रबंधक राजेश कुमार, नाबार्ड लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार, बीएनआई लखनऊ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय तिवारी, पीएचडीसीसीआई के डीएसजी डॉ. जतिंदर सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. मित्तल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने में एमएसएमई क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश से शुरू हुई वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना ने स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जिससे प्रदेश में निवेश विश्वास बढ़ा है।
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने ऐसे युवाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया है, जो दक्ष होने के बावजूद पूंजी के अभाव में अपना उद्यम शुरू नहीं कर पा रहे थे। बैंक ऋण प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकार ने उन्हें उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि UPITEX केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि निवेश, विपणन और व्यापारिक नेटवर्किंग का प्रभावी मंच है, जो औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन को गति दे रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूपी दिवस के अवसर पर ओडीओपी की तर्ज पर “वन डिस्ट्रिक्ट वन क्यूज़ीन (ODOC)” योजना की घोषणा की जाएगी, जिससे विभिन्न जिलों की पारंपरिक पाक संस्कृति को नई पहचान और बाजार उपलब्ध होगा।
UPITEX 2026 का आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के यूपी स्टेट चैप्टर द्वारा ओडीओपी और इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से किया जा रहा है। एक्सपो को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय का भी समर्थन प्राप्त है। इस वर्ष एक्सपो में 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जो एमएसएमई को सशक्त बनाने, स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
एक्सपो के अंतर्गत एक विशेष ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया गया है, जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों और आधुनिक मॉडलों का प्रदर्शन किया जा रहा है। आगंतुकों को ऑन-साइट टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
पीएचडीसीसीआई के डीएसजी डॉ. जतिंदर सिंह ने कहा कि UPITEX उद्योग, नीति और बाजार के बीच संवाद का प्रभावी मंच है, जो उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद व्यापार और निवेश केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। पीएचडीसीसीआई यूपी स्टेट चैप्टर के को-चेयर राजेश निगम ने बताया कि एक्सपो के पहले दिन ही मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया इसकी सफलता का संकेत है।
एक्सपो को पहले दिन से ही व्यापक जनसमर्थन मिला है। बड़ी संख्या में आगंतुकों की सहभागिता के साथ ही व्यापारिक पूछताछ भी प्राप्त हुई हैं। आयोजकों ने उद्योग जगत, व्यापारिक प्रतिनिधियों और आमजन से 24 से 27 जनवरी 2026 तक UPITEX 2026 का अवलोकन करने की अपील की है।
Anveshi India Bureau



