उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ सहभाग किया। इस अवसर पर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक विकास और उद्यमिता को नई दिशा देने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया।
समारोह के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘एक जनपद–एक व्यंजन’ योजना तथा ‘सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र’ योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की स्थानीय पाक परंपराओं को पहचान देने के साथ-साथ औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM YUVA) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के पांच जनपदों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने में नवाचार, शोध और परिश्रम से योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025–26’ से अलंकृत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता और युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
Anveshi India bureau



