Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल...

प्रयागराज में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज जनपद की मेजा तहसील स्थित पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘गणतंत्र दिवस’ विषय पर आधारित है।

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम (आईसीओपी) के अंतर्गत 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में व्याख्यान, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूर्व में संचालित मनरेगा योजना में व्याप्त कमियों और भ्रष्टाचार को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’ लागू किया है। उन्होंने बताया कि यह कानून रोजगार की गारंटी प्रदान करता है, जिसमें कार्य दिवसों की सीमा 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कानून पारदर्शिता, जनभागीदारी और ग्रामीण ढांचागत विकास को मजबूती प्रदान करेगा।

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और समृद्धि के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और वर्ष 2030 तक देश की अर्थव्यवस्था 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि बीते साढ़े ग्यारह वर्षों में देश के आधारभूत ढांचे में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट और ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार से देश के समग्र विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा संविधान निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और छात्रों से बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं तथा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी 28 जनवरी 2026 तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments