रेल प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम के दृष्टिगत रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के टूंडला जंक्शन स्टेशन पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक टुंडला, श्री अमित सुदर्शन के निर्देशन में क्राइस्ट द किंग एलूमनी एसोसियशन के सहयोग से भारत स्काउट एंड गाइड टूण्डला एवं क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा यात्रियों को निःशुल्क जल सेवा उपलब्ध करायी जा रही है । स्टेशन पर इस जल वितरण में 40 से अधिक लोग योगदान दें रहे हैं। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए टूंडला जंक्शन स्टेशन पर निःशुल्क जल का वितरण दिनांक 06.05.2024 से अनवरत रूप से चल रहा है और यह जल वितरण 30.06.2024 तक चलेगा। टुंडला जंक्शन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में दिन के समय यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही । टूंडला जंक्शन स्टेशन पर सभी प्लेटफार्मों पर कुल 7 वाटर कूलर उपलब्ध हैं इनके द्वारा भी यात्रियों को पाने की सुविधा मिल रही है।
Anveshi India Bureau