Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomePrayagrajराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं का हुआ सम्मान, जागरूकता रैली का...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं का हुआ सम्मान, जागरूकता रैली का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत प्रयागराज, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा युवाओं और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत लोकतंत्र और मताधिकार की भावना को दर्शाती रंगोली निर्माण से की गई। इसके बाद प्रतिभागियों के बीच लगभग सवा सौ मतदाता जागरूकता टी-शर्ट वितरित की गईं। विशेष आकर्षण के रूप में नए मतदाताओं से प्रारूप-6 का फॉर्म भरवाया गया, जिससे उन्हें मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मंच से सम्मानित कर निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

 

इसके उपरांत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आमजन को मतदान के अधिकार, कर्तव्यों एवं लोकतंत्र में नागरिकों की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान “मन की बात” का सामूहिक श्रवण भी कराया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करे। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि, उपनिदेशक मेरा युवा भारत प्रयागराज सुश्री जागृति पाण्डेय ने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रम समाज में लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पवन पाण्डेय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (सीबीसी) से राम मूरत विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान भिदिउरा पवन कुमार, विनोद मिश्रा, राजबहादुर, पवन मौर्य, राजन कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं लोकतंत्र की मजबूती के संकल्प के साथ किया गया।

 

Anveshi India bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments