हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी सभा के तत्वावधान में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल के प्रांगण में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की जन्म जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कुमार रस्तोगी तथा महामंत्री अमर रस्तोगी के संयोजन में हवन-पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात स्कूल प्रांगण से सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की शोभायात्रा निकाली गई, जो बालसन चौराहा, जॉर्ज टाउन होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी (खड़गपुर) ने कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र का जीवन सत्य और धर्म के प्रति पूर्ण समर्पित था। उनका आदर्श आज भी समाज को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, जिसका प्रतीक आज अयोध्या की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में लहराता ध्वज है।
विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि राजा हरिश्चंद्र का जीवन हमें यह सिखाता है कि सत्य का मार्ग कठिन अवश्य होता है, लेकिन उस पर चलने वाला कभी पराजित नहीं होता।
इस अवसर पर खेलकूद, ड्राइंग, रंगोली, निबंध, मेहंदी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सुनील कुमार रस्तोगी ने की तथा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमर रस्तोगी ने किया, जबकि संयोजक श्री कुमार रस्तोगी रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवीण रस्तोगी, राकेश रस्तोगी, शिखा रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, अजय रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, डॉ. अंशु रस्तोगी, डॉ. पारुल रस्तोगी, मालिनी रस्तोगी, भावना रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



