Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomePrayagrajरोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने 8 विकेट से...

रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने 8 विकेट से जीता

रोटरी प्रीमियर लीग (आरपीएल) 2025–26 का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम, प्रयागराज में खेला गया। फाइनल मैच रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट अकेडमिया के मध्य हुआ, जिसमें रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।

रोटरी प्रीमियर लीग का सफल संचालन डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डीजीएन (मंडलाध्यक्ष 2027–28) रोटेरियन दिनेश गर्ग द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन होस्ट क्लब रोटरी ईस्ट द्वारा अत्यंत भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन (MOC) रोटरी साउथ की सदस्य रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल ने किया।

फाइनल मैच में रोटरी ईस्ट अकेडमिया की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की टीम 10 विकेट खोकर केवल 140 रन ही बना सकी। इस प्रकार रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीतकर रोटरी प्रीमियर लीग 2025–26 की ट्रॉफी अपने नाम की।

 

 

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी ईस्ट अकेडमिया के रोटेरियन इमरान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए रोटेरियन दुर्गेश को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

उल्लेखनीय है कि रोटरी प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड से हुई थी। लगभग एक माह तक चले रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के बाद इसका समापन 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम में उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

इस रोटरी प्रीमियर लीग में प्रयागराज के सभी रोटरी क्लबों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें रोटरी प्लैटिनम, रोटरी ईस्ट, रोटरी नार्थ, रोटरी एलीट, रोटरी साउथ, रोटरी प्रयागराज, रोटरी इलाहाबाद, रोटरी संगम, रोटरी अकेडमिया, रोटरी रॉयल्स, रोटरी ग्रैंड एवं रोटरी मिडटाउन शामिल रहे। सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, बड़ी संख्या में रोटेरियन्स, उनके परिवारजन, आम नागरिक एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

फाइनल के दिन रोटरी महिला मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी रॉयल्स एवं रोटरी ब्यूटी रोज़ेज़ की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में ब्यूटी रोज़ेज़ की टीम ने 78 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी प्लैटिनम की रोटेरियन रुचिरा को वुमन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने रोटेरियन्स के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना और पारिवारिक सहभागिता को सशक्त किया है।

डीजीएन रोटेरियन दिनेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रोटरी को समाज से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं और सेवा के साथ स्वस्थ मनोरंजन को भी बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम की मंच संचालक रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने खेल के माध्यम से रोटेरियन परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया है और यह आयोजन अनुशासन, टीमवर्क तथा सकारात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण है।

आरपीएल चेयरमैन रोटेरियन ए. एन. नियोगी ने आयोजन समिति एवं सभी टीमों की सराहना करते हुए इसे समर्पण और समन्वय का आदर्श आयोजन बताया।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि रोटरी परिवार का उत्सव है, जिसमें खेल, सेवा और सामाजिक समरसता का सुंदर संगम देखने को मिला।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments