सच्चा कृपा फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में आयोजित संगीतिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम “भावांजलि” परम पूज्यपाद श्री सच्चा बाबा जी की शिष्या एवं आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य गुरु मां के श्रीचरणों में समर्पित भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम साध्वी सिद्धि जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी अवधूत आनंद जी, स्वामी राधाकृष्ण माधव दास जी, साध्वी सिद्धि जी, स्वामी हरि चैतन्य जी (सच्चा अन्नक्षेत्र, बद्रीनाथ), स्वामी दयानंद जी (सच्चा आश्रम, शाहपुर बिहार), गोविंद भाई जी (श्रीपत पीठ, रायबरेली) एवं देव ब्रह्मचारी जी (सच्चा आश्रम, प्रयागराज) सहित समस्त संतगणों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत आश्रम के बटुकों द्वारा किए गए स्वस्तिवाचन ने पूरे प्रेक्षागृह को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक बृजराज तिवारी ने बताया कि इस पावन अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध संगीत साधकों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से गुरु मां को संगीतिक नमन अर्पित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज गुप्ता ने गणेश वंदना से किया तथा “मुखड़ा क्या देखे दर्पण में”, “तेरी हीरे जैसी सांसों बातों में बीती जाए रे”, “सीताराम सीताराम कहिए”, “जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा” जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके पश्चात प्रयागराज के प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक भूपेंद्र शुक्ला ने “गुमसुम ये जहां है”, “आपके दिल में क्या है बता दीजिए”, “शाम से आंख में नमी सी है”, “चिट्ठी न कोई संदेश” जैसी ग़ज़लों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं अयोध्या निवासी पंकज व्यास ने सूफी संगीत के माध्यम से इश्क-ए-हक़ीक़ी का भाव प्रस्तुत करते हुए “मैं तो हवा हूं किस तरह पहरे लगाओगे”, “दिलकश तेरा नक्शा है”, “शम्मा जलाए रखना” सहित कई रचनाओं से ईश्वर एवं गुरु स्मरण कराया।
सभी कलाकारों के साथ गिटार पर राकेश आर्या (लखनऊ), सिंथेसाइज़र पर सागर भट्ट, तबले पर अजय बनर्जी एवं सत्यम पाण्डेय, ऑक्टोपैड पर सुरेंद्र शर्मा तथा ढोलक पर विशाल प्रजापति की संगत ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी अवधूत आनंद जी ने कहा कि यह संध्या केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्मरण, समर्पण और श्रद्धा की संध्या थी, जहां हर स्वर गुरु मां के चरणों में अर्पित एक भावपूर्ण नमन था।
स्वामी राधा माधव दास जी ने कहा कि भावांजलि के इस पावन क्षण में सभी भक्तों ने गुरु मां को हृदय से श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता के साथ स्मरण किया।
आयोजन मंडल के अजय जायसवाल, शिवांश त्रिपाठी, अखिलेश शुक्ला, पं. हंसराज तिवारी, प्रमोद अरोड़ा (मोदी), अमिताभ गर्ग, कैप्टन संजय गुप्ता, दिनेश रस्तोगी, मनोज मित्तल, उमेश केसरवानी, इं. अजय गुप्ता, शशि भूषण पाण्डेय, विजय कुमार सोमानी, अमित अग्रवाल, अंशु गुप्ता, राकेश वर्मा, मनोज अग्रवाल, गोविंद शुक्ला, अनूप गुप्ता, किशन जायसवाल एवं अमित बाजपेई सहित समस्त भक्तगणों ने तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक बृजराज तिवारी द्वारा किया गया।
Anveshi India Bureau



