77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी ग्रुप कमांडर, प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल द्वारा विधिवत ध्वजारोहण के साथ हुआ। सधे हुए फौजी अंदाज़ में उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जैसे ही राष्ट्रगान की धुन गूंजी, पूरा परिसर गगनभेदी भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने, कर्तव्यनिष्ठा, साहस एवं अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
गणतंत्र दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई सम्मान प्राप्त कर चुके अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित कर शुभकामनाएँ दी गईं।
15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को सेना में उल्लेखनीय योगदान हेतु चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी ऑफ प्रयागराज सम्मान, 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज, अमेठी) को डीजी एनसीसी कमेंडेशन प्राप्त होने पर ग्रुप कमांडर ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी बटालियनों एवं कंपनियों को संदेश दिया कि संविधान हमें स्वतंत्रता, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य प्रदान करता है, जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को गर्व और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी की वर्दी केवल पहचान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सम्मान का प्रतीक है। “एकता और अनुशासन” का सिद्धांत राष्ट्र की आत्मा को सुदृढ़ करता है और युवा शक्ति को सही दिशा देता है।
अंत में उन्होंने उपस्थित कैडेट्स से आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियों की जानकारी लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
ध्वजारोहण समारोह में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, जमुनीपुर के कैडेट्स की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया, जबकि आयोजन की सफलता में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल राहुल दुबे, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार सुरेश कुमार, नायब सूबेदार अनिल सिंह, नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह, बटालियन का समस्त पीआई स्टाफ तथा प्रयागराज ग्रुप मुख्यालय से सूबेदार संजय कुमार, अनिल कुमार पांडेय सहित ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
77वां गणतंत्र दिवस प्रयागराज ग्रुप की सभी बटालियनों, कंपनियों एवं संबद्ध शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। यह समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प भी था कि एनसीसी का प्रत्येक कैडेट राष्ट्र की शान, अनुशासन की पहचान और सेवा-भाव का प्रतीक बने।
Anveshi India Bureau



