अमरोहा/लखनऊ।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद अमरोहा की पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में भव्य एवं गरिमामयी मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली तथा शौर्य, साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों एवं जवानों को सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज बुलेट की रफ्तार से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ योगी सरकार उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है।
मंत्री कश्यप ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता लंबे संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है, इसलिए देश की रक्षा में लगे वीर जवानों, पुलिसकर्मियों एवं शहीदों के योगदान को सदैव स्मरण रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, जो सुशासन, सुरक्षा और विकास के संतुलित मॉडल का परिणाम है।
समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिस बल, एनसीसी/स्कूली टुकड़ियां तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
Anveshi India Bureau



