पंइसा थाना क्षेत्र के सिराथू धाता मार्ग पर अनेठा गांव मोड़ के समीप शनिवार की रात बांस लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो जख्मी हो गए।
पंइसा थाना क्षेत्र के सिराथू धाता मार्ग पर अनेठा गांव मोड़ के समीप शनिवार की रात बांस लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो जख्मी हो गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलोंकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया है।
फतेहपुर जनपद के धाता थाना का अंतर्गत जाम गांव निवासी अर्जुन (35) पुत्र सुखराम व कोखराज थाना अंतर्गत अंधावा निवासी सुरेश (40) पुत्र पन्नालाल ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र कुमार पुत्र राम सजीवन व परवेश कुमार निवासी फत्तेकापुरा शनिवार की रात ट्रैक्टर पर बांस लादकर रायबरेली जा रहे थे। अनेठा गांव के मोड़ के समीप अचानक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें अर्जुन व सुरेश की दबकर मौत हो गई, जबकि चालक वीरेंद्र कुमार और प्रवेश कुमार जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे हैं।
Courtsyamarujala.com



