Welcome To The Jungle Release Date: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट का एलान हो गया है। दर्शक कब इसे देख सकेंगे? जानिए
बस पांच महीने का इंतजार और फिर सिनेमाघरों में होगा धमाल! जी हां, क्योंकि ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। दिसंबर में अक्षय कुमार ने एक वीडियो साझा कर बताया था कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है। आप भी जानिए?
जून में होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका!
कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह मल्टीस्टारर फिल्म 26 जून, 2026 को रिलीज होगी। ‘वेलकम’ फ्रेंचाईजी की यह तीसरी किस्त है और काफी मजेदार होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा कई और शानदार सितारे नजर आएंगे।
ये सितारे होंगे फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के निर्देशन की कमान अहमद खान ने संभाली है। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सहित करीब 30 सितारे नजर आएंगे। रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, और दलेर मेहंदी भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पिछली दो फिल्में रहीं हिट
इस चर्चित फ्रेंचाईजी की पहली ‘वेलकम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिर साल 2015 में इसका दूसरा पार्ट ‘वेलकम बैक’ आया। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। कलेक्शन की बात करें तो पिछली दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
Courtsyamarujala.com



