प्रयागराज। गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा थरवई, प्रयागराज में हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर किया गया, जिसमें केंद्र प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं। परीक्षा केंद्र पर अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा गया। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बैठने, प्रवेश-प्रक्रिया एवं निगरानी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की गई।
विद्यालय प्रशासन एवं परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। परीक्षा उपरांत छात्रों में संतोष एवं सकारात्मक उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Anveshi India Bureau



