सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि क़ृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दे दिया गया जिसका स्वागत है लेकिन उनकी रिपोर्ट दरकिनार कर दी गई।इतना ही नहीं भाजपा सरकार क़े तीन काले कानूनों क़ा विरोध करने वाले किसानों पर लाठियां चलाई, रास्ते मे कीलें बिछाई।
समाजवादी पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि इंडिया गठबंधन प्रदेश मे सर्वाधिक सींटे जीत रहा है। मतदान क़े छठे और सातवें चरण मे भाजपा की बोहनी नहीं होगी। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क़ृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दे दिया गया, जिसका स्वागत है लेकिन उनकी रिपोर्ट दरकिनार कर दी गई। इतना ही नहीं भाजपा सरकार क़े तीन काले कानूनों क़ा विरोध करने वाले किसानों पर लाठियां चलाई, रास्ते मे कीलें बिछाईं।
आंदोलन रत सैकड़ों किसानों की मौत हुई। एमएसपी क़े लिए परेशान किसान, रोजगार क़े लिए परेशान नौजवान, पुरानी पेंशन चाहने वाला कर्मचारी और उसका परिवार,नोटबंदी से परेशान आम आदमी, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा क़े लिए तत्पर हर देश वासी गठबंधन क़े साथ मजबूती क़े साथ खड़ा है।
एनडीए सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश करने, युवाओं को अग्निवीर बाद मे शिक्षावीर, चिकत्सा वीर आदि बनाकर स्थाई नौकरियों को खत्म करने की साजिश क़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनने क़े तुरंत बाद ही 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों मे भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराकर डॉ लोहिया एवं बाबा साहब आंबेडकर क़े सपने जिसकी जितनी संख्या भारी -उसकी उतनी हिस्सेदारी क़ा सपना पूरा किया जाएगा।
एक प्रश्न क़े जवाब में उन्होंने प्रदेश की 79 सीटों पर इंडिया गठबंधन क़े प्रत्याशियों की जीत क़ा दावा किया। पत्रकार वार्ता क़े दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह, महानगर महासचिव रविन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर सहित कई अन्य सपा नेतागण मौजूद रहे।
Courtsyamarujala.com