प्रयागराज। बारा तहसील के गौहनिया पावर हाउस केअंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी के मजरा चैनपुरवा में 42 कनेक्शन पर 16केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है भीषण गर्मी में लोड अधिक होने के कारण महीने में कम से कम 2 से 3 बार टांसफार्मर जल जा रहा वहीं ग्रामीण क्षमता वृद्धि के लिए जेई गौहनिया व एसडीओ रीवा रोड का लगा रहे ग्रामीण चक्कर नहीं सुनी जा रही ग्रामीणों की बात वहीं ग्रामीणों की बातो को किया जा रहा नजर अंदाज जिससे भीषण गर्मी में लोग हो रहे बेहाल वहीं पर ग्रामीणों के द्वारा पूर्वांचल यूपी पी सी एल में कंप्लेन के बाद भी आज तक नहीं की गयी करवाई वही ग्रामीणों का दर्द कोई भी कर्मचारी जेई से लेकर एसडीओ तक सुनने को तैयार नहीं वहीं पर उसी गांव में 63 की जगह 100 के वी का ट्रांसफॉर्मर लगवाया गया जो की वहीं पर ग्रामीणों में चर्चा यह है की जेई गौहनिया को ₹10000 दिया गया है तब जाकर ट्रांसफार्मर लगाया गया है जब तक जेई गौहनिया को कुछ पैसे नहीं दिए जाएंगे तब तक ट्रांसफॉर्मर के लिए असमर्थता जता दिया जाएगा आप लोग चाहे जितना प्रार्थना पत्र देंगे उसका कोई मतलब नहीं होगा वहीं पर ग्रामीणों के द्वारा दसों बार प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे ग्राम सभा में 16 की जगह 25 केवी, का ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाऐ वहीं पर शासन के द्वारा यह कहा जा रहा है कि बिजली की समस्या, क्षमता वृद्धि की कोई भी समस्या हो तो 24 घंटे के अंदर तत्काल उसे ठीक करा जाए नहीं तो उस जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वहीं पर शासन के आदेशों को दिखा रहे जिम्मेदार ठेंगा वहीं पर अब देखना है कि ग्रामीणों की समस्या का निदान करवाया जाएगा कि पूर्व की तरह ठंडे बस्ते में कर दिया जाएगा।
Anveshi India Bureau