सपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में रविवार दो जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर जारी बयान और आशंका का हवाला देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बहाने देश की जनता को गुमराह किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ऐसा भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इससे परे है।
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सपा नेताओं का कहना है कि उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा की नीयत पर भरोसा नहीं है। सोमवार की दोपहर प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता में सपा पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने मतगणना के दौरान धांधली करने का प्रयास किया तो पार्टी इसका संवैधानिक तरीके से विरोध करेगी।
स्थानीय सपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में रविवार दो जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर जारी बयान और आशंका का हवाला देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बहाने देश की जनता को गुमराह किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ऐसा भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इससे परे है। सपा नेताओं ने कहा कि गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता पूरी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और पूरी मुस्तैदी से मतगणना कराएंगे। कहा कि गठबंधन के नेताओं ने पहले बैलेट पोस्टल की गणना कराए जाने की मांग की थी। आयोग ने भी कहा है कि मंगलवार को पहले बैलेट पोस्टल की ही गणना होगी।
प्रेस वार्ता में एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि जिले की सभी 12 विधानसभाओं में गठबंधन के सक्रिय और जागरूक कार्यकर्त्ता मतगणना एजेंट बनाए गए हैं। इसमें अधिवक्ता, शिक्षक एवं सेवा निवृत्त सैनिक आदि शामिल हैं। मतगणना की शुरुआत में फार्म 17 सी का मिलान कराने एवं पड़े मतों का मिलान करने के बाद ही आगे मतगणना कराने का निर्देश एजेंटों का दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद, विधायक विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, संदीप यादव, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर आदि की मौजूदगी रही।
Courtsyamarujala.com