केंद्र प्रबंधन के साथ ही नीट पर्यवेक्षक व अन्य अफसरों ने भी उससे पूछताछ की। इस दौरान उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। पहले उसने बताया कि वह रुपयों के लालच में राज की जगह परीक्षा में बैठने को तैयार हुआ।
नीट में अपनी जगह पर सॉल्वर बैठाकर धांधली करने वाले नैनी स्थित अस्पताल संचालक के बेटे के बारे में एक अहम खुलासा हुआ है। पता चला है कि उसने आवेदन से पहले ही सॉल्वर से सेटिंग कर ली थी। उससे लेनदेन की बात कर ली थी और रुपये भी दे दिए थे। यह खुलासा खुद सॉल्वर ने केंद्र प्रबंधन के समक्ष दिए बयान में किया है।
सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा खत्म होने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र में सॉल्वर हुकमा राम से विस्तृत पूछताछ की गई। केंद्र प्रबंधन के साथ ही नीट पर्यवेक्षक व अन्य अफसरों ने भी उससे पूछताछ की। इस दौरान उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। पहले उसने बताया कि वह रुपयों के लालच में राज की जगह परीक्षा में बैठने को तैयार हुआ।
इसके बाद यह भी खुलासा किया राज ने उससे आवेदन से पहले ही सेटिंग कर ली थी। रजिस्ट्रेशन के समय वह उससे मिला और परीक्षा में अपनी जगह बतौर सॉल्वर बैठने के लिए बातचीत शुरू कर दी। आवेदन में ही उसने अपनी जगह उसकी फोटो लगाई। इसके लिए एक लाख रुपये भी दिए थे।
रिजल्ट के बाद देनी थी बाकी रकम
सॉल्वर ने यह भी खुलासा किया कुल चार लाख रुपये की डील हुई थी। इसमें से एक लाख एडवांस मिले थे। जबकि शेष तीन लाख रुपये रिजल्ट आने के बाद देने की बात तय हुई थी। यही नहीं परीक्षा देने के लिए केंद्र तक आने-जाने का खर्च भी उसे राज ने ही दिया था। सॉल्वर ने यह भी बताया था कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसीलिए वह रुपये लेकर परीक्षा में बतौर सॉल्वर बैठने को तैयार हो गया था।
Courtsyamarujala.com