प्रयागराज। शम्भुनाथ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को यूरेका 2024 के पहले दिन टेक और कल्चरल फेस्ट का आयोजन हुआ जिसमें बी.टेक,ऍमबीए,बी.फार्म,डी.फार्म,बीबीए,बीसीए, डी.एलएड, नर्सिंग और बीए.एलएलबी के छात्र /छात्राओं ने टेक्निकल और कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के बी.टेक सीएसई से वाल आर्ट विनर कोमल पांडेय ,श्वेता मिश्रा, बी.टेक ईसीई- से रोबो रेस में विनर देवेन्द्र, बी.टेक ईई से पी एल सी एंड एससीडीए विनर विवेक रहे। बी.टेक मेकैनिकल से वाटर राकेट्री में शिवानी सिंह (सीएसई) तथा फोटोग्राफी में मिंक केशरवानी (सीएसई), बी.टेक सिविल के टेक्निकल क्विज में अनन्या मिश्रा (सीएसई) विनर रहीं । एम् बी ए के एम् फेस्ट में जिंगल ऐड विनर दीपेश मणि शुक्ल, हर्षित बिन्द, अनुज सिंह और हर्ष सिंह रहे। फार्मेसी से फार्मा रंगोली में विनर हिमांशु त्रिपाठी ,इन्स्टा कुक से विनर कोमल झा, बीसीए के एल्गोरिथ्म डिजाईन में विनर शिवराज ,बीबीए से मार्केटिंग नॉक टिप में विनर शिशिर जयसवाल ,फिल्म वार विनर कुशाग्र ,शौर्या श्रीवास्तव, तथा डी.एलएड से विनर टीचिंग लर्निंग मटेरियल में सोनम सिंह ,फेस पेंटिंग विनर ख़ुशी सिंह रहे। नर्सिंग से विनर सौम्या भारती एंड ग्रुप्स, सोलो डांस विनर कुमकुम भारद्वाज रहे । बीए.एलएलबी कॉलेज से नॉलेज नॉक आउट में श्रीपति पांडेय और आशुतोष उपाध्याय विनर रहे। बीए.एलएलबी कॉलेज से फैशन शो ,सरप्राइज एलेमेंट्स ,सिंगिंग डांस, फार्मेसी कॉलेज से सोलो सांग,सोलो डांस,डुएट सांग, नर्सिंग से ग्रुप डांस शामिल था,कार्यक्रम का उद्घघाटन संस्था के छात्र छात्राओं इशानी शुक्ला, ऋषि सिंघल, इमरान, मयंक मिश्रा, रॉनित गुप्ता, ऋषिका साहू, शेख अनसब हुसैन, श्रुति मिश्रा, उत्कर्ष, आकांक्षा सिंह, दीपक ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र कुमार और सचिव कौशल कुमार तिवारी, प्रभास द्विवेदी (पूर्व उप कुल सचिव पीआरएसयू प्रयागराज), आनंद प्रकाश पांडेय, राजेंद्र मिश्रा और प्रकाश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। संस्थान से डॉ मलय तिवारी, डॉ.अन्शुमान श्रीवास्तव, डॉ .मनोज मिश्रा , डॉ.रजनी त्रिपाठी, डॉ. जी पी मिश्रा, डॉ. श्वेता रानी सी एम्, डॉ. आर के तिवारी , अभिषेक शुक्ला, प्रो .जे.पी. मिश्रा, डॉ. कृतिका सिंह, प्रो आशुतोष पांडेय, विकाश गुप्ता, कुलदीप कुमार सिंह, नीरज शुक्ला , सौरभ कुमार त्रिपाठी, प्रो. पंकज तिवारी, के पी तिवारी, कल्चरल कमिटी से प्रशांत अवस्थी, नामीर-अल-हसन ,विकाश गुप्ता, रोहित प्रसाद, विपिन शुक्ला, प्रज्ञा सिंह, गौरव सिंह, कुलदीप सिंह, कुमकुम शुक्ला, निमेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार सिन्हा, साक्षी छाबरा,तरु तिवारी,अभिषेक मिश्रा, सत्यम शुक्ला,ओ. पी. गर्ग, प्रो.सन्दर्भ शुक्ला,गौरव सिंह,सौरभ मिश्रा,ज्ञानेश कुमार,प्रशांत श्रीवास्तव,प्रवीन त्रिपाठी,आशीष यादव,बेबी जयसवाल और डॉ.नितिन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau