हिंदी सिनेमा के दर्शकों को जासूसी पर आधारित फिल्में काफी पसंद आती रही हैं। इस वजह से हिंदी सिनेमा में अक्सर ऐसी फिल्में देखने को भी मिलती रही हैं। हाल- फिलहाल बॉलीवुड में कई बड़े अभिनेता भी फिल्मों में जासूस का किरदार निभाते नजर आए हैं। सलमान खान ‘टाइगर’ सीरीज में भारतीय जासूस की भूमिका में नजर आए, तो ‘पठान’ में शाहरुख ने ऐसा किरदार निभाया। इस दौरान कई अभिनेत्रियों ने भी पर्दे पर जासूस की भूमिका निभाई है। आज हम इस लेख में बात करेंगे उन अभिनेत्रियों की जिन्होंने पर्दे पर महिला जासूस की भूमिका निभाई है।
आलिया भट्ट
महिला जासूस के किरदार में सबसे ताजा नाम है आलिया भट्ट का। हाल में ही उनकी नई फिल्म की घोषणा हुई है, जिसमें वह महिला जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम ‘अल्फा’ रखा गया है। यह फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है। हाल में ही इसका एक टीजर वीडियो जारी किया गया था। इससे पहले भी वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजी’ में जासूस की भूमिका निभा चुकी हैं। फिल्म में उनके साथ बैड न्यूज अभिनेता विक्की कौशल और जयदीप अहलावत भी नजर आए थे।
शरवरी वाघ
शरवरी वाघ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘मुंजा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई है। इसके अलावा वह जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ में भी कैमियो करती दिखी हैं। शरवरी यशराज बैनर की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह इस फिल्म में आलिया के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
कैटरीना कैफ
यशराज बैनर की सुपरहिट ‘टाइगर’ सीरीज जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस सीरीज में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टाइगर नाम के एक जासूस की भूमिका में नजर आते हैं। इस सीरीज की अब तक तीन किस्तें आ चुकी हैं। इन तीनों फिल्मों में कैटरीना कैफ भी महिला जासूस के किरदार में नजर आई हैं। कैटरीना इस में जोया के किरदार में नजर आती हैं। इस सीरीज की तीसरी किस्त ‘टाइगर 3’ पिछले साल ही रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू भी पर्दे पर जासूस का किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी’ में एक जासूस की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे। फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था। फिल्म की सफलता के बाद उनके इस किरदार की एक प्रीक्वेल बनाई गई। इस फिल्म का शीर्षक ‘नाम शबाना’ रखा गया था। नाम शबाना साल 2017 में रिलीज हुई थी, फिल्म में तापसी के अभिनय की काफी सराहना की गई थी। फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे।
विद्या बालन
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी’ एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में विद्या बालन ने एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने विद्या बागची का किरदार निभाया है, जो अपने लापता पति की तलाश करती हुई नजर आती है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाश्वत चटर्जी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। हालांकि, इस फिल्म में विद्या एक आधिकारिक जासूस के किरदार में तो नहीं है, लेकिन वह एक सीक्रेट मिशन पर होती हैं, जो छिप कर जानकारियां जुटाती हुई नजर आती हैं।