Friday, December 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज : हैदराबाद से कमाकर लौटे दो युवकों की संदिग्ध दशा में...

प्रयागराज : हैदराबाद से कमाकर लौटे दो युवकों की संदिग्ध दशा में मौत, झोलाछाप के यहां करा रहे थे उपचार

पैतिहां गांव निवासी विष्णु (19) पुत्र छोटकउ और छोटू (18) पुत्र लालजी एक माह पहले पड़ोस गांव छापर हरदोन के निवासी नूर हसन के कहने पर हैदराबाद कमाने के लिए गए हुए थे। परिजनों का कहना है यह दोनों लोग टेलीफोन के टॉवर में काम कर रहे थे।

कोरांव थाना क्षेत्र के पैतिहां गांव में बृहस्पतिवार को दो युवकों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। दोनों कुछ दिन पहले हैदराबाद से कमाकर लौटे थे। यहां आने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। वह गांव के ही एक झोलाछाप के यहां उपचार करा रहे थे। एक ने भोर में तीन बजे तो दूसरे ने दोपहर 12 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवक हैदराबाद में जिसके यहां काम करते थे वहां इनको बिना भोजन पानी के रखा जाता था और पिटाई की जाती थी। इसके कारण दोनों की तबीयत काफी बिगड़ गई थी और गांव में आने के बाद मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पैतिहां गांव निवासी विष्णु (19) पुत्र छोटकउ और छोटू (18) पुत्र लालजी एक माह पहले पड़ोस गांव छापर हरदोन के निवासी नूर हसन के कहने पर हैदराबाद कमाने के लिए गए हुए थे। परिजनों का कहना है यह दोनों लोग टेलीफोन के टॉवर में काम कर रहे थे। आरोप लगाया कि वहां के ठेकेदार द्वारा आए दिन इनको मारा पीटा जाता था और समय से भोजन पानी भी नहीं दिया जाता था। इसके कारण इनकी स्थित काफी खराब हो गई। विष्णु ने कुछ दिन पहले फोन पर अपने पिता से बताया था कि यहां हम लोगों को भोजन नहीं दिया जाता है और अक्सर मारा पीटा जाता है।

पिता के कहने पर किसी तरह गांव के ही कुछ व्यक्तियों के सहयोग से दोनों 20 मार्च को वापस घर लौट आए। घर पहुंचने पर गांव के ही झोलाछाप द्वारा दोनों का इलाज करवा रहे थे। बृहस्पतिवार को भोर में विष्णु की मौत हो गई। दोपहर 12  बजे के करीब छोटू ने भी दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम सा मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments