Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajपत्नी की हत्या: 'एक बच्चा भी पैदा नहीं कर सकते...', इस बात...

पत्नी की हत्या: ‘एक बच्चा भी पैदा नहीं कर सकते…’, इस बात पर हैवान बना पति, चाकू से काट डाला गला

बदायूं के उझानी क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने खुद को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने लूट के दौरान पत्नी की हत्या की है। पूरे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने शाम को राजफाश किया। हत्यारोपी पति ही निकला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी बच्चा पैदा न कर पाने का ताना देती थी, इस कारण उसकी हत्या की।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सरताज पत्नी निदा के साथ दिल्ली में रहकर एक फैक्टरी में जींस सिलने का काम करता है। सोमवार रात दस बजे सरताज पत्नी के साथ घर आने को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार हुआ। मंगलवार तड़के करीब चार बजे उझानी में बाइपास पर उतरा। बस से उतरकर वह पैदल ही कच्चे रास्ते से गांव को चल दिया।

Husband kills wife for taunting him in Bareilly

 

राजनगर कॉलोनी के पास सुनसान जगह देखकर सरताज ने निदा को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसका गला दबाया। मौत नहीं हुई तो उसने चाकू से निदा का गला रेत दिया। इसके बाद खुद के हाथों में चाकू मारे। इससे वह भी लहूलुहान हो गया। कपड़े फाड़कर वह घर पहुंचा और परिजन को लूट की घटना बताते हुए मौके पर पहुंचा।
Husband kills wife for taunting him in Bareilly

 

पुलिस को बताया- चार बदमाश थे
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सरताज ने पुलिस को बताया कि चार बदमाशों ने 40 हजार रुपये व निदा का मोबाइल छीन लिया। साथ ही विरोध करने पर निदा की हत्या कर दी। वह किसी तरह से जान बचाकर भागा। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव आदि पुलिस अधिकारियों ने गहनता से छानबीन की।
Husband kills wife for taunting him in Bareilly

 

सरताज की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। शक होने पर पुलिस ने सरताज का मेडिकल कराकर उससे थाने में पूछताछ शुरू कर दी। शाम होते-होते पुलिस हिरासत में सरताज टूट गया व पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
Husband kills wife for taunting him in Bareilly

 

इसलिए मार डाला 
सरताज ने बताया कि निदा रोजाना उसे ताने मारती थी कि उससे एक बच्चा पैदा नहीं किया जा रहा। इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments