Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajSSC : अर्द्धसैनिक बलों में सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती के...

SSC : अर्द्धसैनिक बलों में सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 14 अक्तूबर है आखिरी तिथि

अर्द्ध सैनिक बलों में सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती होगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 18 से 23 वर्ष तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी ऑनलाइन परीक्षा जनवरी और फरवरी में कराई जा सकती है।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) सिपाही भर्ती परीक्षा- 2024 के अंतर्गत बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल, एसएसएफ और एनसीबी में चयन होगा। पिछले वर्ष सिपाही के 46,617 पदों के लिए भर्ती आई थी। उसके सापेक्ष इस बार पद कुछ कम है। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 अगस्त से ही शुरू होने थे। कुछ तकनीकी कारणों के चलते सप्ताह भर बार इसे जारी किया गया है।
ऑनलाइन पंजीकरण 14 और 100 रुपये फीस 15 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय लाइव फोटो अपलोड करनी होगी। इस पद के लिए उन्हीं का आवेदन मान्य होगा, जो एक जनवरी 2025 से पहले हाईस्कूल उत्तीर्ण कर चुके होंगे। आवेदन के समय ही केंद्र का विकल्प देना होगा। इसमें पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 170 और महिला की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आवेदन में कोई गलती होने पर पांच से सात नवंबर तक संशोधन का माैका दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

सिपाही पद पर चयन के लिए 160 अंक की एक परीक्षा कराई जाएगी। उसमें सामान्य बुदि्धमत्ता और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और हिंदी व अंग्रेजी के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा एक घंटे की होगी। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को पांच, बी वाले को तीन और ए वाले को दो प्रतिशत बोनस अंक मिलेगा। इसमें सफल होने के बाद शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 24 मिनट में पांच किलोमीटर और महिला को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर दाैड़ना होगा। इसमें सफल होने वालों का मेडिकल होगा और फिर मेरिट के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से चयन होगा।
सुरक्षा बलों में रिक्त पद
बीएसएफ- 15,654
सीआईएसएफ- 7145
सीआरपीएफ- 11,541
एसएसबी- 819
आईटीबीपी- 3017
असम राइफल- 1248
एसएसएफ- 35
एनसीबी- 22

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा में देश के कोने- कोने युवा आवेदन करते हैं। पिछली भर्ती में देशभर से 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कई युवाओं की पढ़ाई क्षेत्रीय भाषा में होती है। इसलिए उनको हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा देने में असुविधा होती है। ऐसे में इसका प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं असमियां, बंगाली, गुजराती, कन्नण, कोंकड़ी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में होगी। अभ्यर्थी को इसमें से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments