महाकुंभ मेले को रोशन करने को लेकर विद्युत विभाग तैयारियों में जुट गया है। विभाग मेले में कुल 4.50 लाख कैंप को बिजली कनेक्शन देने का खाका खींचा है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 85 बिजलीघर बनाया जाएगा।
विद्युत विभाग ने कुल 380.20 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया है। इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है। पहला मेला क्षेत्र के लिए कुल 211.20 करोड़ और दृूसरा शहर के लिए कुल 179 करोड़ का प्रोजेक्ट शामिल है। मेले क्षेत्र को रोशन करने के प्रोजेक्ट में बिजली घर, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसफर, केबल आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बिजली की अधिक खपत होने पर भी खाका खींचा गया है।
इसके अलावा प्रत्येक बिजली घर में हाई क्षमता वाले दो-दो ट्रांसफार्मरों की स्थापना की जाएगी। बताया गया कि एक अक्तूबर से शुरू होने वाले इस कार्य को महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही साधु संत और संस्थाओं को विद्युत विभाग की तरफ से कनेक्शन से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।
बनाए जाएंगे 170 सब स्टेशन
हीटर, ब्लोअर, गीजर रहेगी रोक
Courtsy amarujala.com



