Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : महाकुंभ में 4.50 लाख कैंप को दिए जाएंगे बिजली कनेक्शन,...

Prayagraj : महाकुंभ में 4.50 लाख कैंप को दिए जाएंगे बिजली कनेक्शन, 380.20 करोड़ का बनाया गया प्रोजेक्ट

महाकुंभ मेले को रोशन करने को लेकर विद्युत विभाग तैयारियों में जुट गया है। विभाग मेले में कुल 4.50 लाख कैंप को बिजली कनेक्शन देने का खाका खींचा है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 85 बिजलीघर बनाया जाएगा।

विद्युत विभाग ने कुल 380.20 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया है। इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है। पहला मेला क्षेत्र के लिए कुल 211.20 करोड़ और दृूसरा शहर के लिए कुल 179 करोड़ का प्रोजेक्ट शामिल है। मेले क्षेत्र को रोशन करने के प्रोजेक्ट में बिजली घर, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसफर, केबल आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बिजली की अधिक खपत होने पर भी खाका खींचा गया है।
इसके अलावा प्रत्येक बिजली घर में हाई क्षमता वाले दो-दो ट्रांसफार्मरों की स्थापना की जाएगी। बताया गया कि एक अक्तूबर से शुरू होने वाले इस कार्य को महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही साधु संत और संस्थाओं को विद्युत विभाग की तरफ से कनेक्शन से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

 

बनाए जाएंगे 170 सब स्टेशन

अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ मेले में सप्लाई के लिए कुल 85 बिजली घर बनाए जाएंगे। इसके अलावा 67 हजार पोल के साथ स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। प्रति बिजली घर में हाई क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मरों की स्थापना होगी। इतना ही नहीं पूरे मेला क्षेत्र में 400 केवी के 170 बस स्टेशन बनाए जाएंगे, यहां से पूरे मेले में बिजली सप्लाई होगी। वहीं, अखाड़ों में दी जाने वाली विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर अलग होंगे, प्रति अखाड़े में 250 केवी के एक ट्रांसफार्म की व्यवस्था रहेगी।

पांच करोड़ यूनिट की पड़ेगी जरूरत

बीते माघ मेला में सोलर एनर्जी का ट्रायल किया जा चुका है। उसकी सफलता को देखते हुए 2025 में भी इसका इस्तेमाल करने की तैयारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि इस मेले में तकरीबन पांच करोड़ यूनिट तक बिजली की जरूरत पड़ेगी। यही नहीं मेला के दौरान इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल भी 20 करोड़ रुपये तक या उससे भी अधिक हो सकता है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी का भी सहारा लिया जाएगा।

हीटर, ब्लोअर, गीजर रहेगी रोक
अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले लोग हीटर, ब्लोअर, गीजर, प्रेस, फ्रीज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मेले में सप्लाई के लिए 100 किलोवाट के 100 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 1700 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई जाएगी। जिसमें 1400 किलोमीटर लंबी एलटी लाइन और 300 किलोमीटर लंबी एचटी लाइन केबल बिछाई जाएगी।

इस मेले में तकरीबन 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए 4.50 लाख कैंप को बिजली कनेक्शन देने का प्रोजेक्ट बनाया गया है। मेला क्षेत्र में एक अक्तूबर से काम शुरू हो जाएगा। – पीके सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत विभाग

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments