Friday, September 20, 2024
spot_img
HomePrayagrajजनपद प्रयागराज में 68वी प्रदेशीय विद्यालय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता_2024

जनपद प्रयागराज में 68वी प्रदेशीय विद्यालय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता_2024

प्रयागराज।आज प्रातः दोनों प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स परिसर में पी एन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल एंड कॉलेज स्कूल में श्रीमती नलिनी सिंह प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया।बैडमिंटन में आज दिनांक 8 सितंबर 2024 के परिणाम इस प्रकार हैं: अंडर 14 (बालक वर्ग) अयोध्या ने आजमगढ़ को 2_0 से हराया , मुरादाबाद ने कानपुर को 2_0 से हराया, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने बरेली को 2_0 से हराया, चित्रकूट को आगरा से वॉकओवर दिया, स्पोर्ट्स कॉलेज सफाई ने लखनऊ को 2_0 से हराया , प्रयागराज ने वाराणसी को 2_0 से हराया, गोरखपुर ने मिर्जापुर को 2_0 से हराया , सहारनपुर को झांसी से वॉकओवर मिला, अंडर _17 (बालक वर्ग) सहारनपुर ने लखनऊ को 2_0 से हराया, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने कानपुर को 2_0 से हराया , अयोध्या ने बस्ती को 2_0 से हराया, प्रयागराज ने मुरादाबाद को 2_0 से हराया, अलीगढ़ ने गोरखपुर को 2_0 से हराया , मिर्जापुर ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 2_0 से हराया, वाराणसी ने आगरा को 2_0 से हराया, बरेली ने मेरठ को 2_0 से हराया, अंडर-19 (बालक वर्ग) लखनऊ ने सहारनपुर को 2_0 से हराया , कानपुर ने स्पोर्टस कॉलेज सफाई को 2_0 से हराया , बस्ती ने अयोध्या को 2_1 हराया, प्रयागराज ने मुरादाबाद को 2_1 से हराया , गोरखपुर ने अलीगढ़ को 2_0 से हराया, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स लखनऊ ने मिर्जापुर को 2_0 सेहराया, चित्रकूट ने आगरा को द2_0 से हाराया, मेरठ ने बरेली को 2 _0 से हराया, अंडर-19 (बालिका वर्ग) वाराणसी ने प्रयागराज को 2_1 से हराया, लखनऊ को कस्तूरबा गांधी विद्यालय से वॉक ओवर मिला ,गोरखपुर ने अयोध्या को 2_0 से हराया, सहारनपुर ने झांसी को 2_0 से हराया, अलीगढ़ ने बस्ती को 2_0 से हराया, मुरादाबाद ने आगरा को 2_1 से हराया, कानपुर ने बरेली को 2_0 से हराया, मेरठ ने मिर्जापुर को 2_0 से हराया। । टेबल टेनिस के आज के परिणाम अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रयागराज चैंपियन बना , अंडर 17 बालक वर्ग में और अंडर-19 बालक/ बालिकाओं में प्रयागराज फाइनल में प्रवेश किया। . …. अंडर _14 (बालक वर्ग) के फाइनल मुकाबले में प्रयागराज ने मुरादाबाद को 3_0 से पराजित किया , तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बरेली मंडल ने आगरा मंडल को 3_0 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। . अंडर 17 बालक वर्ग) में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रयागराज ने मुरादाबाद को 3_0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने गोरखपुर मंडल को 3_0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। . अंडर-19 (बालक वर्ग) में खेले गए मुकाबले में प्रयागराज ने मुरादाबाद मंडल को 3_0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में आगरा मंडल ने मिर्जापुर मंडल को 3_0 से पराजित किया। अंडर 14 (बालिका वर्ग) के फाइनल मुकाबले में प्रयागराज ने सहारनपुर को 3_0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया तथा तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मेरठ ने अयोध्या को 3_0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। . अंडर 17 (बालिका वर्ग) के फाइनल मुकाबले में प्रयागराज ने अयोध्या मंडल को 3_0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया तीसरे स्थान के लिए खे ले गए मुकाबले में लखनऊ मंडल ने मेरठ मंडल को 3_0 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया! अंडर 19 (बालिका वर्ग) खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रयागराज मंडल ने मुरादाबाद मंडल को 3_0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या मंडल ने बरेली मंडल को 3_0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया,उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी, श्रीमती रंजना सिंह, बृजेश श्रीवास्तव ,डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव और रविंद्र मिश्रा ने दी।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments