रोटरी क्लब एकेडीमिया द्वारा राशिद महमूद को ‘नेशन बिल्डर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया
प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब एकेडमी निया ने बेनहर स्कूल एंड कॉलेज के जाहिया ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में नगर क्षेत्र के करेली के रहने वाले व एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर के उपप्रधानाचार्य राशिद महमूद को श्नेशन बिल्लार्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘गुरुजन आपका अभिनंदन’ था। मुख्य अतिथि एमएलएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के पूर्व निदेशक और विभागाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आर. एन. मिश्र थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। रोटरी एकेडेमिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं मेजर डोनर तारिक खान ने रोटरी द्वारा विश्वभर में किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. अफरोज जहां ने ‘नेशन बिल्डर्स अवार्ड’ की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।
रोटरी एकेडेमिया के अध्यक्ष आफताब अहमद ने शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी। इस संगीतमय और रंगारंग कार्यक्रम का संचालन क्लब की सेक्रेटरी असरा नवाज ने किया। सभी शिक्षकों को गुलाब का फूल, अंगवस्त्रम और ‘नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डी. आर. एन. मिश्र ने अपने संबोधन में गुरुओं की सामाजिक जिम्मेदारी और महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा, ‘गुरु न होते तो हम सब अंधकार में जी रहे होते। कार्यक्रम में रोटेरियन अलीना खान, मीना खान, मीनाक्षी सिंह, राजेश गुप्ता, शम्स तबरेज, डॉ. नाजिम, डॉ. कदीर, शीतल आहुजा, रिजवानी खान, डॉ. राशिद, अहमद मकीन, डॉ. गजाला इकबाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर राशिद महमूद को विद्यालय के प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी, प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब, मोहम्मद आसिफ, इरशाद अहमद चित्रकार, आलोक यादव, मेराज अहमद अंसारी, अब्दुल वहाब अंसारी,व अन्य जनों ने बधाई व शुभकामना दी।
Anveshi India Bureau