वही दूसरी ओर प्रयागराज जिले के तहसील करछना मे अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज किसान पंचायत हुई और उसके बाद तहसीलदार करछना को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक करछना मे ब्लॉक अध्यक्ष वीतमन्यु पाण्डेय के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया। किसान पंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी रामराज आदिवासी ने की और पंचायत का संचालन राहुल ज़मीदार ने किया। सभा मे विजय पाण्डेय, बजरंगी मिश्रा पवन मुकुंदी, शशांक यादव, सुरेश सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau