राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी – 2024 का आयोजन 11 सितम्बर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय : कृत्रिम बुद्धिमत्ता : संभाव्यता और सरोकार है। निदेशक ने बताया कि निर्धारित चयन प्रक्रिया में जनपद स्तर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे मण्डल स्तर पर तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर प्रतिभाग करते है। निदेशक ने बताया कि विभिन्न मण्डल से आये हुए प्रतिभागी राज्य स्तर पर निर्धारित विषय पर अपना संभाषण प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन निर्णायक सदस्यों की समिति करेगी। संभाषण प्रतियोगिता के पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को नेहरू विज्ञान केन्द्र मुम्बई में 20 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक नामित करेंगे।
Anveshi India Bureau