Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajराज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद संग्रहालय में एकल वस्तु प्रदर्शनी व...

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद संग्रहालय में एकल वस्तु प्रदर्शनी व कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘ प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

इलाहाबाद संग्रहालय में 10 सितंबर 2024 को माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति का भ्रमण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदया ने संग्रहालय के नवीन पहल माह का आकर्षण के अंतर्गत एकल वस्तु प्रदर्शनी में आधुनिक चित्रकला संग्रह से ‘राधा का स्वप्न‘ (भू-तल, केन्द्रीय कक्ष) व संग्रहालय के लघु चित्रों में कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘(प्रथम तल, प्रदर्शनी कक्ष) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात माननीय महोदया ने संग्रह व सुंदर संयोजन की प्रशंसा करते हुए अधिकाधिक विशेष प्रदर्शनियों के माध्यम से संग्रहालय के सुरक्षित संग्रह के बाहर निकालने व जन-सामान्य को संग्रहों से रूबरू कराने का निर्देश दिया। उद्घाटन के पश्चात अध्यक्ष महोदया ने कांस्य और सिक्कों के सुरक्षित संग्रह का निरीक्षण किया और रखरखाव की आधुनिकतम तकनीक को अपनाने व सिक्कों के संग्रह की विशेष प्रदर्शनी राजभवन में लगाने का निर्देश दिया।

माननीय अध्यक्ष महोदया ने इस अवसर पर संग्रहालय के विकास कार्यों व भावी योजनाओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी किया। बैठक में निदेशक श्री राजेश प्रसाद ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मुख्य प्रवेश द्वार की प्रगति, महाकुंभ 2025 की तैयारी इत्यादि से सिंदुवार अवगत कराया। इस अवसर पर राज्य पाल महोदया ने लीलाधर प्रदर्शनी के कैटलॉग व संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘विविधा ‘ के छठे अंक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments