मीना कुमारी और कमाल अमरोही! सिनेमा जगत की इस चर्चित जोड़ी की मोहब्बत के किस्से आज भी चाव से सुने और सुनाए जाते हैं। इनकी प्रेम कहानी अब परदे पर आ रही है। फिल्म ‘कमाल और मीना’ का एलान हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्द्ध पी मल्होत्रा करने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘महाराज’ के निर्देशन की कमान संभाली। सारेगामा इंडिया लिमिटेड और लॉयन हार्ट सिनेमा मिलकर यह फिल्म बनाएंगे।
Courtsy amarujala.com



