प्रयागराज, 12 सितंबर 2024: एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज एक अन्तर्विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में शहर के कई प्रमुख विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों और उपस्थित दर्शकों का स्वागत करते हुए 150 साल की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल कला के प्रति छात्र छात्रों की रुचि को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके रचनात्मक और सृजनशील विकास में भी सहायक सिद्ध होती है।”समारोह के समन्वयक, कला अध्यापक बृजेश गुप्ता ने प्रतियोगिता के आयोजन और सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के बीच कलात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें अपने विचारों को रंगों के माध्यम से व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करना है।
प्रतियोगिता में छात्रों ने निर्धारित विषयों पर आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा और प्रतिभागियों के प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह उनके विद्यालय भेज दिए जाएंगे।यह कार्यक्रम एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह की एक महत्वपूर्ण कड़ी थी और इसे शहर के कला प्रेमियों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर शिक्षक ,यशवंत सिंह,विजय बहादुर, स्मिता दत्ता व अन्य शिक्षकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
Anveshi India Bureau