Monday, January 26, 2026
spot_img
HomePrayagrajमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों में...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से गुरूवार को अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ किया गया। जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव प्रयागराज में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों कों तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया, तदोपरान्त दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण, स्वागत गीत एवं नृत्य आदि के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित कक्षा-6 व कक्षा-9 के बच्चों को शैक्षिक किट प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। छात्र-छात्रओं द्वारा उक्त शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के रूप में हाथ की छाप लगाया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियो एवं पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु माह जून से जुलाई तक शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये तथा माननीय मुख्यमंत्री जी ने अटल आवासीय विद्यालय का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए कहा तथा प्रदेश के सभी जनपदों में विद्यालय का निर्माण किये जाने की घोषणा की।

उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में प्रवेश परीक्षा के उपरान्त उत्तीर्ण/पात्र बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में कक्षा-6 में 140 छात्र/छात्राओं , जिसमें अनारक्षित वर्ग के 70 छात्र/छात्राएं, पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं तथा कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओ,ं, जिसमें अनारक्षि वर्ग के 70 छात्र/छात्राओं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं का प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के मार्गदर्शन में प्रवेश की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए कराया गया। विगत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कुल प्रवेशित छात्रों की संख्याः 80 थी और जो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 280 से बढ़कर कुल छात्रों की संख्याः 360 हो गयी है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं हेतु डेªस, किताबें, स्टेशनरी, शूज आदि सभी सामानों की उच्च स्तरीय व्यवस्था विद्यालय में कर दी गयी है तथा छात्रों के सम्पूर्ण विकास के दृष्टिगत दिनांक-12.09.2024 को पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियॉं प्रारम्भ की गयी। विद्यालय संचालन के लिये छात्रों के ओरिएन्टेशन हेतु प्रथम सप्ताह के लिये समस्त दैनिक गतिविधियां यथा-पी0टी0, ब्रेकफॉस्ट, प्रातः एसेम्बली, रेगुलर क्लास, लंच, रेस्ट, टी0 एण्ड स्नैक्स, इवनिंग गेम्स, सिंगिंग प्रोग्राम, डॉंस प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं वेलकम किट प्रदान किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारम्भ हेतु कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से ही निर्धारित कर दी गयी तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किये गये। बच्चों को विद्यालय में उनको उचित स्थान पर बैठाने, उनके खान-पान की उचित व्यवस्था, विद्यालय की साज-सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम सहित एम्बुलेन्स की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी कोरांव श्रीमती आकांक्षा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कोरांव श्री मनोज कुमार सिंह, उप श्रम आयुक्त श्री राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त डां0 संजय कुमार लाल, समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, श्री सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज एवं विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चयनित छात्र/छात्राओं के बेहतर शिक्षा व्यवस्था ग्रहण कर देश के विकास में अमूल्य सहयोग प्रदान करने तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया गया। अन्त में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments