ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के पांचवें सत्र में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर सिने जगत के मशहूर गीतकार, गायक कलाकार पीयूष मिश्रा ने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया
उन्होंने ने “आरंभ है प्रचंड “”वो सुहाने दिन आशिकाने दिन , “”व्हिस्की तो मेरी जान व्हिस्की तो मेहरबान है,””जमाना क्या से क्या हुआ,” रात है नशे में,हाय रे सिक्को की झंकार साथ में नवी चव्वनी,
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह , निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर विनय प्रताप सिंह, ने सिने जगत की गायक कलाकार पीयूष मिश्रा एवं सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
इसके अलावा गोल्डन गर्ल के द्वारा ओडीसी एवं कश्मीरी फ्लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे और मां तूझे सलाम, एवं जय हो, गीत के साथ किया गया
इस अवसर 13 देश के एंबेसेडर्स,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, प्राचार्य अजय गोविंद राव, अभिषेक ठाकुर ,राजेश केसरवानी, हजारों आडियंस रहे।
Anveshi India Bureau