धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में उत्कृष्टता केन्द्र प्रयागराज के सौजन्य से दो दिवसीय शिक्षक दक्षता संवर्धन कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला में श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल प्रयागराज की प्राचार्या श्रीमती रविन्द्र पाल विरधी एवं विवेकानन्द एकेडमी मिर्जापुर के प्राचार्य श्री सुजाय चक्रवर्ती ने विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रयागराज के सुदूर अँचलों के सीo बीo एसo ईo सम्बद्ध विद्यालय के 60 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को “कक्षा प्रबन्धन” विषय से जुड़े विविध आयामों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि किस प्रकार कक्षा में शिक्षण, प्रशिक्षण, अनुशासन एवं विद्यार्थियों के मानसिक एवं भावनात्मक विकास की प्रविधियाँ अपनाई जानी चाहिए। उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा प्रदत्त अभ्यास प्रपत्रों (हैंड आउट्स) के द्वारा सफल कक्षा प्रबन्धन के रचनात्मक एवं कारगर नियमावलियों की संरचना के महत्वपूर्ण विषय पर प्रतिभागियों के साथ प्रभावी चर्चा की गई। इस बात पर भी विस्तृत चर्चा की गई कि उच्छृंखल एवं शांत स्वभावगत विशेषताओं से युक्त एक ही कक्षा में अनुशासन एवं विद्यार्थियों में बोधगम्यता की प्रवृत्ति का विकास किस प्रकार किया जा सकता है। कार्यक्रम की अनवरतता के मध्य उत्कृष्टता केन्द्र के अनुभाग अधिकारी श्री नाग्नेश्वर शर्मा जी का भी आगमन हुआ जिससे सभी शिक्षक प्रतिभागी उत्साहित हुए। विद्यालय प्रबन्धन की ओर श्री नाग्नेश्वर शर्मा जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र के अवसर पर सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल झूंसी के प्राचार्य श्री आनन्दजी पाण्डेय, सीo एमo सीo धूरपुर के श्री अनुराग जी पाण्डेय एवं सेन्ट्रल एकेडमी सरायइनायत की प्राचार्या श्रीमती रिचा त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में स्कूल के निदेशक डा० गिरीश पाण्डेय ने दोनों विषय विशेषज्ञों श्रीमती रविन्द्र पाल विरधी एवं श्री सुजोय चक्रवर्ती तथा बाहर से आये सभी शिक्षक प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Anveshi India Bureau