Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajपुलिस कमिश्नर ने सहयोगी, मेलाधिकारी के साथ किया पूजन

पुलिस कमिश्नर ने सहयोगी, मेलाधिकारी के साथ किया पूजन

संगम की धरती पर जनवरी- 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर पुलिस विभाग की तैयारी तेज हो गई हैं। सोमवार को संगम क्षेत्र के परेड मैदान में महाकुंभ के लिए रिजर्व पुलिस लाइन का भूमि पूजन किया गया। पुरोहितों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना के लिए भूमि पूजन सम्पन्न कराया। पुलिस लाइन के भूमि पूजन में यजमान बने पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और मेला एसपी राजेश द्विवेदी के साथ ही कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और अन्य अधिकारियों ने भूमि पूजन कर मां गंगा और यमुना से महाकुंभ मेले के सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। इस मौके पर मौजूद संत महात्माओं ने भी पुलिस के अधिकारियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भी यह कामना की कि महाकुंभ 2025 का आयोजन सकुशल और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा ने कहा कि महाकुंभ मेले की शासन,प्रशासन और पुलिस की तैयारी काफी पहले शुरू हो गई थी लेकिन रिज़र्व पुलिस लाइन के भूमि पूजन के साथ ही पुलिस की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा है कि 2025 के महाकुंभ में 2019 में आयोजित हुए कुंभ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का भी खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इसी आधार पर हर प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व में कुंभ मेले में बने थानों, चौकियों और फायर स्टेशनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के साथ ही साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी पुलिस कर्मियों को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पुलिसिंग बिल्कुल अलग तरह की होती है इसलिए पुलिसकर्मी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें उन्हें इसकी नसीहत भी दी जाएगी। ‌पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को सुगमता से स्नान के बाद वापस भेजने के लिए क्राउड मैनेजमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भारी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए भी एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि महाकुंभ की सुरक्षा में कोई सेंध न लगे इसके लिए पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ और यूपी पुलिस की दूसरी एजेंसियां यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ को भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी आपदा से निबटने में सक्षम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी महाकुंभ में मुस्तैद रहेंगी। पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा ने बताया कि महाकुंभ में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। ऐसे में महाकुंभ मेले में केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय रहेंगी। ताकि महाकुंभ का आयोजन सकुशल और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments