मेजा तहसील प्रांगण में बड़ी संख्या में शिवसैनिको के साथ पहुंचकर प्रदेश सचिव श्रीमती रूचि अभिषेक तिवारी ने नवरात्र पर्व पर मांस मदिरा की दुकान को पूर्ण रूप से बंद रखने की मांग आज एसडीएम और एसीपी से रखी । उन्होंने सभी मंदिरो, पूजा – पाठ स्थलो के आस पास पूजा करने वाली माताओ, बहनो, बेटियो को इन मांस मदिरा की दुकान के आस पास के स्थानो पर असुरक्षित महसूस करना पडता है। नवरात्र पर्व पर मांस मदिरा की दुकान बंदी के लिए अब शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का निर्देश मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व की केन्द्र सरकार में शिवसेना सहयोगी दल है और सनातन गौरव के लिए सदा सबसे आगे खडी है। रुचि अभिषेक तिवारी ने यह भी घोषणा की कि अब माताओ, बहनो और बेटियो की सुरक्षा का दायित्व शिवसेना लेती है।
तहसील परिसर में एसडीएम मेजा और एसीपी मेजा ने आकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन लिया । शिव सेना प्रदेश सचिव श्रीमती रूचि अभिषेक तिवारी ने मेजा तहसील के अधिवक्ताओ से भी मुलाकात की। सभी ने अपनी मेजा की बेटी का स्वागत, अभिनंदन किया और उनकी इस पहल पर खुशी व्यक्त की। शिवसेना प्रदेश सचिव ने संगठन के सभी पदाधिकारियो, सदस्यो का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान दुर्गेश तिवारी पूर्व अध्यक्ष, तुलसी दास तिवारी, चन्द्रमा शुक्ला, मंत्री राजू शुक्ला, पूर्व मंत्री राम मिलन तिवारी, अतुल तिवारी, चंदन , अधिवक्ता सत्य आकाश, शिवकांत, हेमंत, रमेश,शशिकांत, अयोध्या प्रसाद, विशाल कुमार, अमन कुमार, रामबाबू, अर्जुन कुमार, हीरामन, सोनू सेठ, जिला प्रमुख शशिकांत भारतीय, जिला प्रमुख युवा सेना सुरेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रोहन तिवारी, जिला मंत्री अमित मिश्रा, जिला मंत्री अजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, शिवाकांत दुबे, रोहित शुक्ला, गिरीश दुबे, विनय तिवारी, राजेश सोनी उर्फ़ बब्लू, आशीष तिवारी, पम्पम पांडे,दिलीप तिवारी, रोहन सिंह, रत्नाकर विश्वकर्मा,धीरज सोनी, कुलदीप तिवारी,अविनाश मिश्रा,हिन्छलाल निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग थे।
Anveshi India Bureau