उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी राजीव नयन की गिरफ्तारी के बाद अब यूपीपीएससी आरओ-एआरओ पेपर लीक प्रकरण का भी खुलासा हो सकता है। आशंका जाहिर की जा रही है कि राजीवन नयन मिश्र ही आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड है। क्योंकि इसके एक बेहद करीबी का नाम सामने आ चुका है।
सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड मेजा निवासी राजीव नयन मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण में भी अहम खुलासे हो सकते हैं। एक सवाल यह भी है कि इस परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण का भी मास्टरमाइंड कहीं वही तो नहीं। दरअसल आरओ/एआरओ प्रकरण में भी लखनऊ के जिस स्कूल मैनेजर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया, उसे राजीव नयन के करीबी अजय शर्मा ने पेपर भेजा। साथ ही यह भी बताया कि उसे पेपर राजीव नयन ने ही दिया था।
15 फरवरी को कौशाम्बी के मंझनपुर में पेपर लीक कराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए। इनसे पूछताछ में अरुण कुमार सिंह निवासी लखनऊ का नाम सामने आया। यह अरुण कुमार सिंह यूपी पुलिस का सिपाही था जिसे 2019 में शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल कराने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। 14 मार्च को एसटीएफ ने जब उसे बुलाकर पूछताछ की तो उसके कब्जे से आरओ/एआरओ परीक्षा की प्रश्नपत्र बुकलेट बरामद हुई। पूछताछ में और जांच पड़ताल में आए तथ्यों के आधार पर संलिप्तता मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
राजीव ने ही उपलब्ध कराई थी पीडीएफ
सिविल लाइंस पुलिस भी कर सकती है पूछताछ
Courtsyamarujala.com