Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajशंभूनाथ अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व हृदय दिवस

शंभूनाथ अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व हृदय दिवस

प्रयागराज। शंभूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, झलवा, प्रयागराज तथा नर्सिंग कॉलेज के तत्वाधान में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर में संस्थान के सभी छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्थान शंभूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर विमल कुमार निषाद MBBS, MD, DM, CARDIOLOGY ने बताया कि 29 सितंबर को पूरे विश्व में विश्व हृदय दिवस अर्थात वर्ल्ड हेल्थ डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करना और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आज के समय में खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग कई गंभीर हृदय रोगों जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस साल हृदय दिवस को ( USE HEART FOR ACTION ) थीम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम, एएनएम के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्ट प्रस्तुति तथा ब्लड सर्कुलेशन को मानव के कड़ी के द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर उत्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार, सचिव कौशल कुमार तिवारी, संस्थान के समन्वय़क डॉ. मलय़ तिवारी, नमीर अल हसन तथा नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष एस यू एवं अन्य अध्यापकगण विष्णु सिंह, मुकेश सिंह, ज्योति कौशिक, बेबी जायसवाल, पूजा देवी, रीता पोखरिया, डॉक्टर सौरभ दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह एवं सीमा सेन के द्वारा किया गया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments