महा शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी जी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव मां की मंगला आरती के साथ प्रारंभ हुआ प्रातः 5:00 बजे मां कल्याणी देवी की आरती की गई और दोपहर 1:00 बजे तक हजारों भक्तों ने माताजी का पूजन अर्चन किया और दर्शन प्राप्त किया इस अवसर मां कल्याणी का महिभिषेक किया गया तत्पश्चात शैलपुत्री स्वरुप में मां का श्रृंगार किया गया और 7 शाम से बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक भक्तों ने भारी भीड़ में मां कल्याणी का शैलपुत्री श्रृंगार का दर्शन प्राप्त किया मंदिर की अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार पाठक के बताते हैं कि आज मां वृष पर आरुढ़ होकर और अपने हाथों में त्रिशूल और कमल पुष्प धारण किए थी और मां कल्याणी का श्रृंगार स्वर्ण चांदी के आभूषण एवं बेला गुलाब के पुष्पों के द्वारा किया गया और शाम 7:00 बजे मां की महाआरती की गई ।
इसके पूर्व प्रातः वैदिक ब्राम्हणों के द्वारा नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया जो प्रातः 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक किया गया जो लगातार नौ दिनो तक किसी समय पर किया जाएगा
इस अवसर भक्तों ने यज्ञ महाराज का पूजन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि नवरात्रि की द्वितीय दिवस 3 अक्टूबर को मां कल्याणी का ब्रम्हचारिणी स्वरुप में श्रृंगार किया जाएगा जिसमें मां तप की मुद्रा में खड़ी होकर हाथों में कमल मंडल एवं जप माला धारण करेंगी और विभिन्न प्रकार के उसको के द्वारा मां का गर्भ गृह का श्रृंगार किया जाएगा
Anveshi India Bureau