उत्तर प्रदेश महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य गीता विश्वकर्मा का प्रयागराज प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद जंक्शन एवं सर्किट हाउस के प्रांगण में स्वागत किया।
इस अवसर श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करते हुए महिलाओं की समस्याओं को निराकरण करते हुए उनकी ताकत बनेंगे और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी ताकत झोंकने का काम करेंगे
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रवास कर रही थी और आज उनका अपने गृह नगर प्रयागराज आगमन हुआ तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में राजेश केसरवानी,पार्षद अमन वालेचा, गौरी शंकर वर्मा, प्रयाग दत्त गुप्ता,विकास कनौजिया ,अमन केसरवानी ,उमेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष कौशिकी सिंह, रजत गुप्ता, रंजन शुक्ला, निशु शर्मा , आदि कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau