Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajMahakumbh Mela: महाकुंभ में बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिलेंगे रेल...

Mahakumbh Mela: महाकुंभ में बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिलेंगे रेल टिकट, टिकट काउंटर पर नहीं लगाई पड़ेगी लाइन

प्रयागराज में महाकुंभ पर संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। ट्रेन के अंदर ही उन्हें रोडवेज बस की तरह टिकट मुहैया करा दी जाएगी।

महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन इस बार एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। रोडवेज बसों की तर्ज पर ट्रेनों के अंदर ही चेकिंग स्टाफ यात्रियों को अनारक्षित टिकट उपलब्ध करा देगा। इसका फायदा यह रहेगा कि उन्हें स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगी।

मेले के दौरान इस बार देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसमें से अधिकांश का ट्रेनों के माध्यम से आवागमन होना है। इसी वजह से रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर तमाम इंतजाम कर रहा है। मेले के दौरान कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। स्नान पर्व के दौरान स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तय किया है कि जनरल कोच या मेला स्पेशल में सफर करने वालों को ट्रेनों के अंदर ही टिकट मुहैया कराया जाएगा।

फिलहाल, रेलवे ने महाकुंभ को देखते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ को मोबाइल यूटीएस दिए जाने की तैयारी की है। साथ उन्हें एक छोटा प्रिंटर भी दिया जाएगा। जब यात्री ट्रेन में बैठ जाएंगे तो रोडवेज बस की तर्ज पर टीटीई उनके पास आकर उन्हें अनारक्षित टिकट मुहैया कराएंगे।

यात्री आश्रय स्थलों पर भी मुहैया करा दिया जाएगा टिकट

खास बात है कि ट्रेनों के साथ ही प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन पर यात्रियों के लिए बनाए जा रहे यात्री आश्रयस्थल पर भी रेलवे का चेकिंग स्टाफ मोबाइल यूटीएस के माध्यम से यात्रियों को अनारक्षित टिकट मुहैया कराएगा।

इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। टिकट के लिए उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। चेकिंग स्टाफ ही यात्रियों के समक्ष पहुंचकर उन्हें टिकट उपलब्ध कराएगा।

यात्री 15 दिन पहले भी ले सकेंगे रिटर्न जनरल टिकट
महाकुंभ में रेलवे एक विशेष इंतजाम कर रहा है। यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन न लगानी पड़े इसके लिए मेला अवधि में जिन लोगों को प्रयागराज आना है उन्हें रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा दी जाएगी।

उदाहरण के लिए महाकुंभ मेला अवधि में अगर किसी यात्री को बरेली या देश के अन्य स्टेशन से किसी भी ट्रेन के जनरल कोच से प्रयागराज आना है तो उसे बरेली से प्रयागराज की जनरल टिकट तो मिलेगी ही साथ ही यात्री अगले 15 दिन के भीतर प्रयागराज से बरेली की वापसी टिकट भी उसी काउंटर से पूर्व में ही बुक करा सकेगा। यह विशेष व्यवस्था 09 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगी।

इस दौरान देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, नैनी जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, झूंसी, दारागंज, विंध्याचल की रिटर्न जनरल टिकट ले सकेंगे। हालांकि, अनारक्षित रिटर्न टिकट निरस्त करवाने पर रिफंड की सुविधा रेलवे नहीं देगा। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

महाकुंभ: आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग आश्रय स्थल

महाकुंभ मेले में इस बार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के साथ लाइन साझा नहीं करनी होगी। प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे प्रशासन पहली बार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए प्रवेश की अलग व्यवस्था करने जा रहा है। जंक्शन के सिटी साइड से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश देने के लिए अलग आश्रय स्थल बनाया जाएगा।

पिछले कुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए चार यात्री आश्रय स्थल से ही सभी यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था। विशेष परिस्थिति में ही आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ऑफिसर रेस्ट हाउस वाले गेट से प्रवेश मिलता। इस व्यवस्था से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। इसे देखते हुए महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे प्रशासन ने तय किया है कि आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए प्रवेश का अलग रास्ता हो। इसके लिए सिटी साइड में एक अस्थायी यात्री आश्रय स्थल बनाया जाएगा। यहां से उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास आरक्षित टिकट होगा।

बता दें कि महाकुंभ के दौरान मुंबई दुरंतो, प्रयागराज-अहमदाबाद, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, प्रयागराज-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज-डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से ही होना है। इसके अलावा रूटीन की अन्य कई ट्रेनें भी प्रयागराज जंक्शन के रास्ते ही संचालित होंगी। इन ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से ही सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का रिजर्वेशन होना है।

इसी वजह से इन ट्रेनों में जिन यात्रियों का रिजर्वेशन रहेगा, उन्हें अलग रास्ते से जंक्शन पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस बार प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन महाकुंभ मेला अवधि में सूबेदारगंज से होना है। इन दोनों ही ट्रेनों का आवागमन 50 दिनों तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments