Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajविशाल ज्योति यात्रा के साथ 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

विशाल ज्योति यात्रा के साथ 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज l विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2024 का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा एवं ज्योति यात्रा के साथ संपन्न हुई । उक्त यात्रा सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए ज्वाला देवी विद्या मंदिर इण्टर कालेज में आकर समाप्त हुई, जिसमें लगभग 4000 छात्र/छात्राएं, भैया बहन अभिभावक बन्धु/भगिनी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आचार्य तथा आचार्या बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । शोभा यात्रा में महापुरुषों, वीरों, वीरांगनाओं एवं राम दरबार, कृष्ण जी तथा शंकर जी आदि देवी देवताओं से सुसज्जित यह शोभा यात्रा हमारे भारतीय संस्कृति एवं भारतीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में निकाली गई l

 

इस शोभा यात्रा को निकालने का उद्देश्य भारतीय महान विभूतियों एवं महापुरुषों के संबंध में जनमानस में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना तथा अपनी सनातन संस्कृति जन-जन के पास पहुंचे इस दृष्टि से एक विशाल जन सैलाब इस शोभायात्रा के माध्यम से सामाजिक एकता को एक सूत्रता के रूप में बांधने में सफल रही। ज्योति यात्रा का शुभारंभ सिविल लाइन्स स्थित हनुमान मंदिर में आचार्य बटुकों एवं विद्वतजनों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हुआ, तत्पश्चात क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय हेमचंद , सह संगठन मंत्री डॉ0 राम मनोहर , क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह , प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख आदरणीय विजय उपाध्याय , संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी , ज्योति यात्रा के संयोजक ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार एवं रानी रेवती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजापुर के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय , गंगापुरी रसूलाबाद के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा, सुमंत पांडे जी, इंद्रजीत त्रिपाठी, खेलकूद कार्यक्रम के संयोजक शरद गुप्त, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिव्याकांत शुक्ल सहित महानगर के विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के समस्त प्रधानाचार्य गणों ने ज्योति को मंदिर प्रांगण से प्राप्त किया । तत्पश्चात क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह एवं खेलकूद कार्यक्रम के संयोजक शरद गुप्त ज्योति को हाथ में लेकर यात्रा के साथ निकले ।

35वें क्षेत्रीय खेलकूद में उत्तर प्रदेश के 49 जिलों से लगभग 650 खिलाड़ी भैया/बहन आए हुए हैं, खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भ कल दिनांक 7.10.2024 को प्रातः 9:30 बजे से होगा । कार्यक्रम का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मेंअपराह्न 3:00 बजे होगा।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments